Page Loader
बायो बबल के कारण फिलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे मुस्ताफिजुर रहमान, BCB ने दी जानकारी
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे मुस्ताफिजुर

बायो बबल के कारण फिलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे मुस्ताफिजुर रहमान, BCB ने दी जानकारी

Sep 03, 2021
03:29 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध नहीं रहने के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद ही BCB ने उन्हें टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है। बता दें BCB ने बीते 1 सितंबर को तीनों प्रारूपों के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट जारी किए हैं, जिसमें मुस्ताफिजुर को वनडे और टी-20 कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। एक नजर पूरी खबर पर।

जानकारी

मुस्ताफिजुर को उनके अनुरोध के बाद टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा है

BCB क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुस्ताफिजुर को उनके अनुरोध के बाद टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखने का फैसला किया है। कोरोना के विराम के बाद जब पिछले साल से बांग्लादेश में क्रिकेट फिर से शुरू हुआ, तब से मुस्ताफिजुर अपना ज्यादातर समय बायो-बबल में बिता रहे हैं। लम्बे समय से बबल में रहने के कारण उनका लगातार खेलते रहना मुश्किल हो रहा है।

बयान

मुस्ताफिजुर की फिलहाल टेस्ट में हिस्सा लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है- अकरम

अकरम खान ने कहा, "मुस्ताफिजुर की फिलहाल टेस्ट में हिस्सा लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने हमें बताया कि उनके लिए बायो-बबल में खेलते हुए टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल है। इसलिए वह इस समय टेस्ट में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमने यह फैसला बहुत सकारात्मक तरीके से लिया है और उनके अनुरोध को स्वीकार किया है क्योंकि वह सफेद गेंद के प्रारूप में बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।"

बयान

नये कॉन्ट्रैक्ट के बारे में क्या बोले अकरम खान?

प्रारूप के हिसाब से जारी किए नये कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अकरम खान ने कहा, "हमने प्रारूप के हिसाब से अनुबंध शुरू किया है क्योंकि नसुम और शमीम जैसे क्रिकेटर हैं जो केवल टी-20 टीम का हिस्सा हैं। पहले सफेद गेंद का मतलब वनडे और टी-20 होता था लेकिन अब खिलाड़ियों का एक नया ग्रुप आ रहा है जो सिर्फ टी-20 में खेल रहे हैं।"

कॉन्ट्रैक्ट

ऐसा है BCB का नया कॉन्ट्रैक्ट

सभी प्रारूप के खिलाड़ी (5): मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम। टेस्ट और वनडे (3): तमीम इकबाल, मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम। वनडे और टी-20 (4): महमूदुल्लाह, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और अफिफ हुसैन केवल टेस्ट (6): मोमिनुल हक, अबू जायद, नजमुल हुसैन, शादमान इस्लाम, सैफ हसन और एबादोट हुसैन। केवल टी-20 (6): सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, नूरुल हसन, नसुम अहमद और शमीम हुसैन