IPL 2024: मुस्तफिजुर रहमान 300 टी-20 विकेट वाले दूसरे बांग्लादेशी बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुस्तफिजुर रहमान ने अहम उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज डेविड वार्नर उनका 300वां शिकार बने।
वह बांग्लादेश की ओर से विकेटों का तिहरा शतक (टी-20 में) लगाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं।
आइए उनके टी-20 आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
300 टी-20 विकेट वाले विश्व के 26वें गेंदबाज बने मुस्तफिजुर रहमान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहमान अब टी-20 प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले विश्व के 26वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 243वें टी-20 मैच में ये आंकड़ा छूआ है।
उन्होंने इस प्रारूप में विकेटों के मामले में एडम जैम्पा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 299 विकेट लिए हुए हैं।
वह अब शाकिब अल हसन के बाद 300 विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने। बता दें कि शाकिब ने 482 टी-20 विकेट लिए हुए हैं।
प्रदर्शन
IPL 2024 में रहमान का प्रदर्शन
DC के विरुद्ध रहमान ने अपने 4 ओवर में 47 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने 11.75 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए।
उन्होंने IPL 2024 में 3 पारियों में 15.14 की औसत के साथ 7 विकेट ले लिए हैं।
उन्होंने RCB के विरुद्ध अपने पहले मैच में 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 2 विकेट अपने नाम किए थे।
करियर
ऐसा है रहमान का टी-20 करियर
रहमान ने अपने टी-20 करियर में 242 मैचों में लगभग 22 की औसत के साथ 300 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा। वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.07 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 107 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
मुस्तफिजुर रहमान के IPL करियर पर एक नजर
रहमान ने अपने IPL करियर में अब तक 54 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने IPL 2024 में RCB के विरुद्ध इस लीग में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। वह इस आंकड़े को पार करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे।
बता दें कि शाकिब ने IPL लीग में 29.19 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए हैं।