कोरोना वायरस: फंड जुटाने के लिए दोहरा शतक लगाने वाले अपने बल्ले को नीलाम करेंगे मुशफिकुर
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया प्रभावित हुई है और विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख से ज़्यादा हो गई है। बांग्लादेश भी कोरोना से बच नहीं सका है और देश को इस जानलेवा वायरस से लड़ने में मदद देने के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर्स भी आगे आ रहे हैं। अब मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले अपने बल्ले को नीलामी करने का फैसला लिया है।
दोहरा शतक वाले बल्ले को करूंगा नीलाम- मुशफिकुर
रहीम ने बताया कि 2013 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जिस बल्ले से टेस्ट दोहरा शतक लगाया उसे वह नीलाम करके कोरोना से लड़ाई के लिए फंड इकट्ठा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया है। नीलामी ऑनलाइन की जाएगी तो देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ती है। इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।"
श्रीलंका दौरे पर मुशफिकुर ने लगाया था दोहरा शतक
मार्च 2013 में श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में मुशफिकुर ने 200 रनों की पारी खेली थी। 2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रहीम अब तक 70 टेस्ट में सात शतक, तीन दोहरे शतक और 21 अर्धशतक की बदौलत 4,413 रन बना चुके हैं। उन्होंने 218 वनडे में सात शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 6,174 रन बनाए हैं। 86 टी-20 में उनके बल्ले से 1,282 रन निकले हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
शाकिब ने की थी सामान और जर्सी नीलाम करने की अपील
कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी। उन्होंने उनसे अपने सामानों और जर्सी को नीलाम करने की अपील की थी।
बटलर ने जर्सी नीलाम करके इकट्ठा किया था 65,000 पौंड
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 2019 विश्वकप के फाइनल में पहनी अपनी जर्सी को नीलाम किया था। उन्होंने इस नीलामी से 65,000 पौंड (लगभग 61 लाख रूपये) इकट्ठा किए थे। बटलर ने नीलामी से मिले पैसों को रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल को दान में दिए थे। इंग्लैंड के अन्य क्रिकेटर्स ने भी इन अस्पतालों के लिए दान किया है। बटलर की आंटी इस अस्पताल की बच्चों के विभाग की प्रमुख हैं।
बांग्लादेश में 2,900 से ज़्यादा मामलों की हो चुकी है पुष्टि
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 2,900 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस ने वहां 101 लोगों की जान ली है तो वहीं 85 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
15 वर्षीय भारतीय गोल्फर ने दान के लिए नीलाम कर दी थी अपनी सभी ट्रॉफियां
भारत के 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सभी ट्रॉफियों को नीलाम करके चार लाख 30 हजार रूपये जुटाए और उन्हें प्रधानमंत्री राहतकोष में दान कर दिया। उन्होंने पिछले आठ सालों में देश-विदेश में कुल 102 खिताब जीते थे और अब उन सभी को नीलाम कर दिया है। उन्होंने कहा था कि वह खिताब तो बाद में भी जीत सकते हैं।