बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: मुशफिकुर रहीम ने लगाया बंगलादेश के लिए सबसे तेज शतक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में अपने वनडे करियर का नौवां शतक लगाया है। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 7,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके शतक की बदौलत बांग्लादेश ने 349/6 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की पारी के बाद बारिश आ गई और मैच रद्द हो गया।
ऐसी रही रहीम की शतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 190 के स्कोर पर चौथा विकेट खो दिया था, तब रहीम क्रीज पर आए। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए तौहीद हृदोय के साथ 78 गेंदों में 128 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 60 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। यह बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक है। पहले यह रिकॉर्ड (63 गेंद) शाकिब अल हसन के नाम था।
वनडे में 7,000 रन वाले तीसरे बांग्लादेशी
रहीम ने इस वनडे मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। वह 7,000 रन का आंकड़ा छूने वाले बांग्लादेश के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, उनसे पहले तमीम इकबाल (8,169) और शाकिब अल हसन (7,086) ये कारनामा कर चुके हैं। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन (6,912), श्रीलंका के उपल थरंगा (6,951) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (6,989) को पीछे छोड़ दिया है।
कैसा रहा है रहीम का वनडे करियर?
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2006 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। उन्होंने अब तक 244 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 36.69 की औसत और 79.48 की स्ट्राइक रेट से 7,049 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 144 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस प्रारूप में बांग्लादेश से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रहीम ने शतकों के मामले में शाकिब की बराबरी की
रहीम के अब वनडे में 9 शतक हो गए हैं और वह शाकिब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इन दोनों से ज्यादा शतक सिर्फ तमीम (14) ने लगाए हैं।
बांग्लादेश ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को 43 के स्कोर पर कप्तान तमीम (23) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शीर्षक्रम से लिटन दास (70) और नजमुल हसन शांतो (73) ने अर्धशतक लगाकर टीम पारी को मजबूती प्रदान की। मध्यक्रम में रहीम ने आक्रामक अंदाज में शतक लगाया और टीम ने 6 विकेट खोकर 349 रन बनाए। आयरिश टीम से ग्राहम ह्यूम ने 3 विकेट लिए।