टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते हैं मुशफिकुर रहीम, हेडकोच ने की पुष्टि
क्या है खबर?
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते हैं। टीम के हेडकोच रसेल डोमिंगो ने इस बात की पुष्टि की है। बीते रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले तीसरे टी-20 में रहीम ने विकेटकीपिंग नहीं की थी।
डोमिंगो ने सीरीज से पहले विकेटकीपिंग में रोटेशन की बात की थी, लेकिन रहीम के बिल्कुल विकेटकीपिंग छोड़ देने की बात सरप्राइज के तौर पर सामने आई है।
बयान
अब नुरुल हसन पर देना होगा ध्यान- डोमिंगो
ESPNCricinfo के मुताबिक डोमिंगो ने कहा कि पहले के प्लान के हिसाब से रहीम दूसरे टी-20 के बाद विकेटकीपिंग करने वाले थे, लेकिन अब प्लान में बदलाव आया है।
उन्होंने आगे कहा, "रहीम ने बताया है कि वह टी-20 में अब विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते हैं तो हमें अब आगे बढ़ना होगा। हमें अब नुरुल हसन पर ध्यान देना होगा और अब उन्हें ही यह जिम्मेदारी सौंपनी होगी।"
प्रैक्टिस
विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे रहीम
कोच द्वारा लागू किए गए रोटेसन पॉलिशी के मुताबिक नुरुल ने पहले दो मैचों में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन तीसरे मैच में भी वही ग्लव्स पहने दिखाई दिए थे। रहीम ने अपने निर्णय में हाल ही में बदलाव किया था और अब कोच ने इसके बारे में जानकारी दी है।
रहीम ने शायद निर्णय काफी पहले ही ले लिया था क्योंकि वह किसी भी ट्रेनिंग सेशन के विकेटकीपिंग ड्रिल्स में शामिल नहीं थे।
जिम्मेदारी
रहीम की गैरमौजूदगी में नुरुल ने उठाई थी जिम्मेदारी
रहीम ने पारिवारिक कारणों से जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली थी और इस दौरान नुरुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही नुरुल और रहीम के बीच एक प्रतियोगिता भी शुरु हो चुकी थी।
टीम मैनेजमेंट ने दोनों को बराबर का मौका देने के लिए पांच मैचों की सीरीज में से चार मैचों में स्पिलिट विकेटकीपिंग करने का निर्णय लिया था।
विकल्प
विकेटकीपिंग में बांग्लादेश के लिए हो चुके हैं तीन विकल्प
रहीम लंबे समय से बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग छोड़ी थी, लेकिन लिमिटेड ओवर्स में वह पहली पसंद के विकेटकीपर रहे हैं।
दूसरी ओर नुरुल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण चयनकर्ताओं के लिए उन्हें अनदेखा कर पाना बेहद मुश्किल हो गया था। टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास पहली पसंद के विकेटकीपर हैं।