मैच के दौरान हाथापाई पर उतारू हुए थे मुश्फिकुर रहीम, अब मांगी माफी
बांग्लादेश में इस समय घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत खेले जाने वाली बंगबन्धु टी-20 कप खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मुश्फिकुर रहीम बेक्सिम्को ढाका टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बीते सोमवार को फार्च्यून बरिशाल और बेक्सिम्को ढाका के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें कप्तान रहीम अपने साथी खिलाड़ी नसुम अहमद पर आपा खो बैठे और हाथापाई तक उतारू हो गए थे। अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है।
फील्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाड़ी पर आपा खो बैठे रहीम
मैच के दौरान विरोधी टीम को 19 गेंद में 45 रनों की दरकार थी और अर्धशतक लगा चुके अफीफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी 17वें ओवर में अफीफ का कैच उछला जिसको लपकने के लिए रहीम और नसुम अहमद आपस में टकराने वाले थे। गफलत के बावजूद रहीम ने कैच लपक लिया। इसके बाद वह अपने साथी खिलाड़ी नसुम पर हाथ उठाने ही वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद पर काबू कर लिया।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो
रहीम ने सन्देश लिखकर नसुम से मांगी माफी
अब रहीम ने फेसबुक के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले मैं आधिकारिक रूप से अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से मैच के दौरान हुई घटना के लिए माफी मांगना चाहता हूं। मैं खेल के बाद पहले ही अपने साथी नसुम से माफी मांग चुका हूं। मैं एक इंसान हूं और मैदान में जो कुछ भी किया वो सही नहीं था और आगे से कभी ऐसी कोई घटना नहीं होगी।'
BCB ने रहीम पर की कार्यवाई
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए रहीम पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। BCB ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, 'रहीम के अपने साथी खिलाड़ी के साथ अपमानजनक व्यवहार के कारण उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। अगर वह टूर्नामेंट में चार या अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त कर लेते हैं तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा।'
ऐसा रहा ढाका और फार्च्यून के बीच मुकाबला
सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ढाका ने पहले खेलते हुए यासिर अली (43 गेंद, 54 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 150/8 का स्कोर बनाया। इनके अलावा कप्तान रहीम ने 30 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में फार्च्यून पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। फार्च्यून की ओर से अफीफ हुसैन ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। ढाका अब दूसरे एलिमिनेटर में मंगलवार को गाजी ग्रुप से भिड़ेगी।