IPL 2019 Match 27: मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 27वां मैच, मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 13 अप्रैल को शाम 04:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। इस सीज़न में बने रहने के लिए राजस्थान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं मुंबई इस मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में ऊपर जाना चाहेगी। IPL के 12वें सीज़न में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
MI और RR के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें मुंबई, राजस्थान से आगे हैं। दोनों टीमों ने अब तक कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो सिर्फ 8 मैचों में ही राजस्थान को जीत मिली है।
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा इंजरी के चलते पिछला मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चार नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद पांच, 6 और सात नंबर पर कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ये तीन खिलाड़ी ही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
मलिंगा की हो सकती है वापसी
इस मैच में लसिथ मलिंगा की वापसी हो सकती है। ऐसे में अल्ज़ारी जोसेफ को बाहर बैठना पड़ सकता है। मलिंगा के साथ जेसन बेहरनडार्फ और जसप्रीत बुमराह पेस अटैक संभाल सकते हैं। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी राहुल चहर पर रहेगी।
बल्लेबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी राजस्थान
इस सीज़न में मिडिल ऑर्डर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। टॉप ऑर्डर में भी बटलर और सैमसन ने ही रन बनाएं हैं। ऐसे में इस मैच में कप्तान रहाणे को मिडिल ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर संजू सैमसन, चार नंबर पर स्मिथ और पांच नंबर पर राहुल त्रिपाठी खेल सकते हैं। इसके बाद बेन स्टोक्स और रियान प्रयाग बतौर फिनिशर खेल सकते हैं।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है राजस्थान
राजस्थान इस मैच में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट पर पेस अटैक की ज़िम्मेदारी हो सकती है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर श्रेयस गोपाल के युवा कंधो पर रहेगी।
MI और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, जेसन बेहरनडार्फ, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिं क्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।
MI बनाम RR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, सूर्यकुमार यादव और कीरन पोलार्ड। विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान)। 3 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और बेन स्टोक्स। गेंदबाज़- श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।