Page Loader
ओमान दौरे के लिए मुंबई की टीम घोषित, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी शामिल
शिवम दुबे भी टीम में शामिल

ओमान दौरे के लिए मुंबई की टीम घोषित, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी शामिल

Aug 16, 2021
05:31 pm

क्या है खबर?

इस महीने मुंबई की टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ओमान का दौरा करना है, जिसके लिए शम्स मुलानी को मुंबई का कप्तान बनाया है। मुलानी की अगुवाई वाली 14 सदस्यीय टीम में शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। मुंबई की टीम के अधिकतर बड़े खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते उपलब्ध नहीं हैं। आइए एक नजर डालते हैं टीम पर।

बयान

ओमान दौरे के लिए RR ने दुबे और यशस्वी को अपने कैंप से किया रिलीज

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ओमान दौरे के लिए दुबे और यशस्वी को अपने कैंप से रिलीज किया है। टीम के चयनकर्ता सलील अंकोला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने RR से इस दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को अपने कैंप से रिलीज करने का आग्रह किया और फ्रेंचाइजी इस पर सहमत हुई है। ये खिलाड़ी इस दौरे के बाद संयुक्त अरब अमीरात में RR के कैंप में शामिल होंगे।"

जानकारी

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मुंबई टीम

शम्स मुलानी (कप्तान), आकर्षित गोमेल, हार्दिक तमोर, अरमान जाफर, चिन्मय सुतार, शिवम दुबे, अमन खान, सुजीत नाइक, यशस्वी जायसवाल, शशांक अटारडे, मोहित अवस्थी, सैराज पाटिल, दीपक शेट्टी और ध्रुमिल मटकर।

शेड्यूल

22 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज

MCA के एक अधिकारी ने बताया कि टीम 19 अगस्त को ओमान रवाना होगी और 03 सितंबर को टीम दौरा पूरा करके वापसी करेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। वहीं 24 और 26 अगस्त को दूसरा और तीसरा टी-20 खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज के मैच 29 अगस्त, 31 अगस्त और 02 सितंबर को खेले जाएंगे।

ओमान vs मुंबई

ओमान के लिए अहम होगी सीरीज

यह नए कोच अमोल मजूमदार के कार्यकाल की पहली सीरीज होगी। अक्टूबर में शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले यह दौरा मुंबई के लिए उपयोगी हो सकता है। दूसरी तरफ ओमान के लिए भी सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। अक्टूबर-नवंबर में ओमान और UAE में टी-20 विश्व कप होना है। ओमान विश्व कप क्वालिफिकेशन के लिए ग्रुप-B में है। इस बार उनके ग्रुप में बांग्लादेश, पापुआ न्यु गिनी और स्कॉटलैंड को रखा गया है।