
WPL 2023: मुंबई ने गुजरात को दिया 208 रनों का लक्ष्य, हरमनप्रीत ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 207/5 का विशाल स्कोर बनाया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा हैली मैथ्यूज ने 47 रन की पारी खेली।
दूसरी तरफ गुजरात की ओर से स्नेह राणा सबसे सफल (2/43) गेंदबाज रही।
आइए मुंबई की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
मुंबई ने पॉवरप्ले में बनाए 44 रन
मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम को पहला झटका 15 के स्कोर पर यास्तिका भाटिया के रूप में लग गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज भाटिया 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर तनुजा कंवर की गेंद पर कैच आउट हो गई।
पहले विकेट के जल्दी आउट होने के बावजूद मैथ्यूज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। यही कारण रहा कि मुंबई ने पॉवरप्ले के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए।
अर्धशतक
अर्धशतक से चूकी मैथ्यूज
पारी के 9वें ओवर में नेट साइवर-ब्रंट 18 गेंदों में 23 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गई।
इस बीच मैथ्यूज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। वह WPL के इतिहास में पहली अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनने से चूक गई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही मैथ्यूज 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी इसी आतिशी पारी में 3 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने लगाया WPL का पहला अर्धशतक, केर ने खेली उम्दा पारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया और WPL इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं।
उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने अमेलिया केर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।
हरमनप्रीत 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुई। केर ने 24 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
महंगे साबित हुए गुजरात के गेंदबाज
गुजरात की ओर से मोनिका पटेल ने अपने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 34 रन लुटाए।
युवा स्पिनर तनुजा कंवर ने 2 ओवरों में 12 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने यास्तिका भाटिया को पॉवरप्ले के दौरान पवेलियन की राह दिखाई।
एश्ले गार्डनर ने 4 ओवरों में 38 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 की इकॉनमी रेट से रन देते हुए 1 विकेट लिया। स्नेह राणा के हिस्से में 2 विकेट आए।