अगली खबर

विमेंस प्रीमियर लीग: हरमनप्रीत कौर ने लगाया केवल 22 गेंदों में धुंआधार अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 04, 2023
09:26 pm
क्या है खबर?
भारत की दिग्गज महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मुकाबले में ही अर्धशतक लगा दिया है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में धुंआधार अर्धशतक लगाया। अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 11 चौके लगाए थे।
मुंबई के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 15 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। पारी के 15वें ओवर में हरमनप्रीत ने लगातार 4 चौके लगाए।
बल्लेबाजी
हरमनप्रीत ने खेली 65 रनों की पारी
हरमनप्रीत 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में कुल 14 चौके लगाए। अमेलिया केर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उन्होंने 45 गेंदों में 89 रनों की जोरदार साझेदारी की।
इससे पहले हेली मैथ्यूज ने भी धुंआधार बल्लेबाजी की थी। ओपनिंग करने आई मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।