
IPL 2019 Match 3: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का तीसरा मैच रविवार, 24 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई में रात 08:00 बजे से खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस, IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है। MI तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं दिल्ली अभी तक इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है।
आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
आंकड़े
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में इन दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें दोनों टीमें बराबरी पर हैं।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स इस लीग में अब तक 22 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 11 बार मुंबई ने बाज़ी मारी है, तो 11 ही बार दिल्ली को जीत मिली है।
IPL 2018 में दोनों मैचों में दिल्ली ने मुंबई को मात दी थी। ऐसे में इस साल मुंबई के पास बदला लेने का बेहतरीन मौका है।
बल्लेबाज़ी
इस सीज़न में बल्लेबाज़ी है MI की सबसे बड़ी ताकत
IPL 2019 में क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव खेलते नज़र आएंगे।
चार नंबर पर युवराज सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ईशान किशन पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
6 नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड का भी खेलना तय है।
सात नंबर पर हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी
गेंदबाज़ी में भी कम नहीं दिख रही है मुंबई
स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी इस साल भी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय के कंधो पर रहेगी। इन दोनों स्पिनर्स ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था।
तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। बुमराह ने IPL के पिछले सीज़न में 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। वहीं न्यूज़ीलैंड के मिचेल मैक्लेंघन दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। मैक्लेंघन ने पिछले साल 11 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे।
बल्लेबाज़ी
धवन के आने से मज़बूत हुई है दिल्ली की बल्लेबाज़ी
IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स, भारतीय खिलाड़ियों से लैस है। इस सीज़न में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
चार नंबर पर कॉलिन इंगराम खेल सकते हैं। पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का खेलना तय है। 6 नंबर पर हनुमा विहारी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
वहीं सात नंबर पर हरफमनौला खिलाड़ी अक्षर पटेल अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
गेंदबाज़ी
संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और कगीसो रबाडा के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
IPL 2018 में 14 मैचों 18 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर दिल्ली के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं।
स्पिन गेंदबाज़ी में अमित मिश्रा का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं नेपाल के संदीप लामिछाने भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
संदीप लामिछाने ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग और बांग्लादेश की टी-20 लीग में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था।
संभावित प्लेइंग इलेवन
MI और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैक्लेंघन।
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इंगराम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और कगीसो रबाडा।
Dream XI
MI बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान) और सूर्यकुमार यादव।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत।
2 ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल।
2 तेज़ गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
2 स्पिनर- मयंक मार्कंडेय और संदीप लमिछाने।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।