
मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर लगी बॉल, मुंबई के क्रिकेटर की मौत
क्या है खबर?
मुंबई के माटुंगा में दादकर मैदान में क्रिकेट खेलते समय सिर पर गेंद लगने से एक 52 वर्षीय खिलाड़ी की मौत हो गई।
फील्डिंग के दौरान बगल वाली पिच पर चल रहे मैच की गेंद व्यक्ति के सिर पर लगी।
खिलाड़ी दूसरी ओर मुंह कर फील्डिंग कर रहा था, ऐसे में वह अनजान था कि गेंद उसकी ओर आ रही है।
गेंद लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मैच
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, "जयेश सावला गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।"
ये दोनों मैच कच्छी वीजा ओसवाल विकास लीजेंड कप में खेले जा रहे थे, जो 50 या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए एक टी-20 टूर्नामेंट है।
जगह और समय की कमी के कारण एक ही मैदान पर 2 मुकाबले हुए।
क्रिकेट के मैदान पर पहले भी गेंद लगने से खिलाड़ियों की मौत के मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट
पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने कहा कि उन्होंने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने व्यक्ति को जानबूझकर मारने की कोशिश की संभावना को खारिज करने के लिए शव परीक्षण का भी आदेश दिया, लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला।
लायन ताराचंद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने दावा किया कि व्यक्ति को शाम करीब 5 बजे मृत लाया गया था।
बाद में शव परिवार को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सावाल पेशे से एक व्यवसायी थे।