
मुल्तान सुल्तांस ने टी-20 में हासिल किया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य, देखिए आंकड़े
क्या है खबर?
मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में इतिहास रच दिया।
फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट में उन्होंने दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने पेशावर जालमी के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
मोहम्मद रिजवान की टीम ने रिले रूसो के 121 रनों की बदौलत 243 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की। इस जीत के साथ सुल्तान की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
लक्ष्य
मुल्तान की टीम ने ऐसे हासिल किया लक्ष्य
मुल्तान की टीम को मैच में शुरुआती झटके लगे। रिजवान (7) और शान मसूद (5) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रूसो ने किरोन पोलार्ड (52) के साथ 99 रन की साझेदारी निभाई।
अनवर अली (24) और खुशदिल शाह (18) ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 19.1 ओवर में ही 243 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम को 4 विकेट से जीत मिली। पेशावर की टीम का कोई भी गेंदबाज मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा चेज
मुल्तान की टीम ने टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। वह सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने 2019 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 242 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 244 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
पिछले साल बुल्गारिया ने भी सर्बिया के खिलाफ 243 रनों का पीछा किया था और मैच जीत गए थे।
आंकड़े
पेशावर जाल्मी के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
लगातार दूसरी बार बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर 240 से अधिक रन बनाने के बाद भी लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई। पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ वह 240 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और उन्हें 8 विकेट से हार मिली।
मुल्तान की टीम द्वारा मिली हार से पहले यह PSL इतिहास में सबसे सफल रन चेज था।
जालमी के खिलाफ 240 या उससे अधिक के 5 सफल टी-20 चेज में से 2 इस सीजन आए हैं।
रन
रूसो ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
मैच में रूसो ने केवल 41 गेंदों में शतक जड़ा और अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। 2020 में उन्होंने क्वेटा के खिलाफ 43 गेंदों में शतक लगाया था।
मुल्तान द्वारा 244/6 PSL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी उनके ही नाम है। उन्होंने पिछले साल 245/3 का स्कोर क्वेटा के खिलाफ बनाया था। 2021 में पेशावर के खिलाफ इस्लामाबाद की टीम ने 247/2 का स्कोर बनाया था और वह सूची में शीर्ष पर हैं।
मैच
मैच में क्या हुआ?
रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में यह मुकाबला खेला गया। पेशावर ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और बाबर (73) और सैम अयूब (58) ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत की।
इसके बाद मोहम्मद हारिस (35) और टॉम कोहलर-कैडमोर (38) ने भी उपयोगी भूमिका निभाई और पेशावर ने 242/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में रूसो और पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी।