
पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले अफगानिस्तानी गेंदबाज बने मुजीब उर रहमान, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन पर ही सिमट गई।
इस बीच मुजीब पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही मुजीब की गेंदबाजी
पाकिस्तान की पारी के दूसरे ओवर में ही मुजीब को गेंदबाजी सौंपी गई और उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर विपक्षी कप्तान बाबर आजम (0) को आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान (21) और उसामा मीर (2) के विकेट चटकाए।
उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3.3 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया।
आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफगानी बने मुजीब
मुजीब के नाम अब वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 14.28 की औसत और 3.33 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट हो गए हैं।
वह राशिद खान (6) को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में पाकिस्तान के विरुद्ध, अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
बता दें कि राशिद और मुजीब ही ऐसे अफगानी गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 से अधिक वनडे विकेट लिए हैं।
वनडे करियर
अब तक 62 वनडे खेल चुके हैं मुजीब
मुजीब ने अपने वनडे करियर का आगाज आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में किया था।
उन्होंने अपने अब तक के करियर में 62 वनडे खेले हैं, जिसमें 24.58 की औसत के साथ 89 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
वह 50 ओवर प्रारूप में अफगान टीम की ओर से फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पहला वनडे
पहले वनडे में अफगानिस्तान को मिली 142 रन से हार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 47.1 ओवर में 201 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान से इमाम उल हक (61) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा शादाब खान (39) और इफ्तिखार अहमद (30) ने उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 59 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान से रऊफ के अलावा शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए।