Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, अगले 2 महीने किए सेना के नाम

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, अगले 2 महीने किए सेना के नाम

Jul 20, 2019
03:59 pm

क्या है खबर?

भारत को 2011 विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी ने अपने संन्यास और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली अपनी सभी अटकलों को विराम दे दिया है। 38 वर्षीय धोनी ने BCCI को सूचित कर दिया है कि वह अगले दो महीने के लिए किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि धोनी ने अगले दो महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट को देने का फैसला किया है।

बातचीत

अगले दो महीने के लिए पैरामिलिट्री रेजिमेंट में समय बिताएंगे धोनी- BCCI अधिकारी

न्यूज एजंसी से बातचीत में BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "धोनी ने यह कहा है कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा पाएंगे। वह अगले दो महीने के लिए पैरामिलिट्री रेजिमेंट में समय बिताएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे कि लिए रविवार को होने वाली चयनसमिति की बैठक से पहले यह फैसला लिया है। उन्होंने कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को इसकी सूचना भी दे दी है।"

बातचीत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं धोनी- BCCI अधिकारी

BCCI अधिकारी ने कहा, "धोनी के इस बयान से उम्मीद जताई जा सकती है कि वे अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रविवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होगा।" इससे पहले धोनी के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अरुन पांडे ने भी कहा था कि धोनी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं।

भारतीय सेना

जानिए सेना से क्यों जुड़ेंगे एम एस धोनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के कारण 2011 में प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से नवाज़ा गया था। धोनी यह सम्मान पाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। धोनी को सेना ने यह रैंक इसलिए दी थी, जिससे युवा उनसे प्रेरित हो कर सेनी में शामिल हों। बता दें कि धोनी का सपना सेना में अधिकारी बनना ही था।

घोषणा

रविवार, 19 जुलाई को वेस्टइडीज दौरे के लिए हो सकती है भारतीय टीम की घोषणा

राष्‍ट्रीय चयन समिति रविवार, 19 जुलाई को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। धोनी की गैर-मौजूदगी में 35 वर्षीय दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। कार्तिक को 2019 विश्व कप के लिए बतौर रिज़र्व विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया था। विश्व कप में कार्तिक को तीन मैच खेलने का भी मौका मिला था। लेकिन विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत ही सेलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं।

शेड्यूल

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20- 3 अगस्त। दूसरा टी-20- 4 अगस्त। तीसरा टी-20- 6 अगस्त। पहला वनडे- 8 अगस्त। दूसरा वनडे- 11 अगस्त। तीसरा वनडे- 14 अगस्त। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।