Page Loader
आखिरी दो वनडे मैचों के लिए धोनी को मिला आराम, ऋषभ पंत को मिलेगा मौका

आखिरी दो वनडे मैचों के लिए धोनी को मिला आराम, ऋषभ पंत को मिलेगा मौका

Mar 09, 2019
11:56 am

क्या है खबर?

एम एस धोनी को ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है। तीसरे वनडे मैच में मिली 32 रनों से हार के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कंफर्म किया कि आखिरी दो वनडे मैचों में धोनी नहीं खेलेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच रविवार, 10 मार्च को पंजाब में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।

बयान

अंतिम दो मैच नहीं खेलेंगे धोनी- बांगड़

तीसरे वनडे मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा, "हम आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए टीम में कुछ बदलाव करेंगे। माही अंतिम दो मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है।"

धोनी को मिला आराम

धोनी की जगह ऋषभ पंत को मिलेगा मौका

इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के सभी मैचों में अर्धशतक लगाने वाले धोनी ने इस सीरीज़ के भी पहले मैच में नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद अगले 2 मैचों में धोनी शून्य और 26 रन ही बना सके। आखिरी दो वनडे मैचों में धोनी की जगह ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे। 2019 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने का पंत के पास ये बेहतरीन मौका है।

तीसरा वनडे

तीसरे वनडे में इस तरह भारत को मिली थी हार

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (104) और आरोन फिंच (93) की मदद से 313 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 281 रनों पर ही सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 32 रनों से मैच जीत लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस, रिचर्डसन और ज़ेम्पा ने 3-3 विकेट लिए।