चार महीने बाद नेट प्रैक्टिस करते नज़र आए एमएस धोनी, भारतीय टीम में जल्द करेंगे वापसी!
2019 क्रिकेट विश्व के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान एमएस धोनी जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। पिछले कुछ वक्त में धोनी की रिटायरमेंट को लेकर काफी खबरें आई, लेकिन ऋषभ पंत का लगातार खराब प्रदर्शन धोनी को भारतीय टीम में वापसी करा सकता है। ताजा जानकारी के मुताबिक, धोनी ने रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
धोनी की वापसी पर संशय बरकरार
अगले महीने भारतीय टीम को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है। हालांकि, धोनी उस सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफतौर पर कहा था कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में फिलहाल धोनी की तरफ नहीं देख रहे हैं। 2020 टी-20 विश्व कप तक वह ऋषभ पंत को ही मौका देना चाहते हैं।
रांची में धोनी ने शुरु किया नेट अभ्यास
अगले विश्व कप के लिए हमारा पूरा ध्यान सिर्फ पंत पर- प्रसाद
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया था। साथ ही संजू सैमसन को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी। टीम चयन के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा था, "हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। 2019 विश्व कप के बाद से ही हमारे विचार साफ हैं। धोनी के उत्तराधिकारी के लिए फिलहाल पंत सबसे अच्छा विकल्प हैं। अगले विश्व कप के लिए हमारा पूरा ध्यान सिर्फ पंत पर ही है।"
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि 2019 विश्व कप के बाद धोनी ने BCCI से दो महीने की छुट्टी ली थी। इस बीच वह सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए जम्मू कश्मीर भी गए थे, जहां उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ 15 दिन बिताए थे। इस कारण ही धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद धोनी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं धोनी
गौरतलब है कि धोनी ने 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं धोनी
2019 विश्व कप के छह महीने बाद धोनी मैदान पर अभ्यास करते दिखे हैं। ऐसे में माना जा रहै है कि धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में टीम में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले विराट कोहली भी साफ कर चुके हैं कि 2020 टी-20 विश्व कप तक उन्हें धोनी की ज़रूरत है। इसके साथ ही कुछ वक्त पहले यह खबर भी आई थी कि धोनी 2020 टी-20 विश्व कप के बाद ही संन्यास लेंगे।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
टी-20 सीरीज़ के मैच- पहला टी-20- 06 दिसंबर (मुंबई) दूसरा टी-20- 08 दिसंबर (तिरुवंतपुरम) तीसरा टी-20- 11 दिसंबर (हैदराबाद) वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे- 15 दिसंबर (चेन्नई) दूसरा वनडे- 18 दिसंबर (वाइज़ैग) तीसरा वनडे- 22 दिसंबर (कटक)