साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 टीम से बाहर रह सकते हैं धोनी, पंत-सैमसन पर निगाहें
आर्मी में ट्रेनिंग लेने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से खुद को बाहर रखने वाले एम एस धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम से बाहर रह सकते हैं। प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान धोनी को नजरअंदाज कर सकते हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने भारत आ रही है।
वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रह सकती है बरकरार
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, "पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज को 3-0 से हारने वाली टीम ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बरकरार रखी जाए।" उन्होंने आगे कहा, "2020 टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और चयनकर्ता स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है। वे सीमित ओवरों के लिये, विशेषकर टी-20 के लिये तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।"
2020 टी-20 विश्व कप के प्लान में हैं ये तीन विकेटकीपर
एम एस धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, "संन्यास लेना धोनी का व्यक्तिगत फैसला है। चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है। लेकिन उनके पास 2020 टी-20 विश्व कप के लिये रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है।" उन्होंने आगे कहा, "नए रोडमैप के अंतर्गत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है। वहीं ईशान किशन दूसरा विकल्प और संजू सैमसन तीसरे विकल्प होंगे।"
घरेलू क्रिकेट में सैमसन के प्रदर्शन पर रहेंगी चयनकर्ताओं की नजर
बता दें कि संजू सैमसन की बल्लेबाजी ऋषभ पंत और ईशान किशन के बराबर मानी जाती है। लेकिन अधिकारी के मुताबिक, पंत ही सभी प्रारूपों में पहला विकल्प बने रहेंगे। हालांकि, चयन समिति के कुछ सदस्य घरेलू क्रिकेट में सैमसन के प्रदर्शन को देखेंगे, क्योंकि उन्होंने अंतिम दो लिस्ट ए मैचों के लिये टीम में जगह मिली है। जहां तक बल्लेबाजी का संबंध है तो चयन समिति का मानना है कि सैमसन शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिये तैयार हैं।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
पहला टी-20- 15 सिंतबर (धर्मशाला) दूसरा टी-20- 18 सितंबर (मोहाली) तीसरा टी-20- 22 सितंबर (बैंगलुरु) पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर (विशाखापट्टनम) दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर (रांची) तीसरा टेस्ट- 19-23 अक्टूबर (पुणे)