मैथ्यू हेडन ने धोनी को बताया जादूगर, बोले- वह कचरे को भी सोना बना देता है
मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने धोनी को ऐसा जादूगर बताया है जो कचरे को भी सोना बना सकता है। पीटीआई से बातचीत में हेडन ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कामयाबी में उनका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग बेकार हैं। वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल काफी मजबूत है।"
भविष्य में युवा फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलेंगे
हेडन ने कहा, "हर लक्ष्य को पाने की एक प्रक्रिया होती है और उसने पहले भारतीय टीम के साथ और अब CSK के साथ यह करके दिखाया है।" उन्होंने कहा, "दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ने वाले खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता है। यह तय है कि आने वाले समय में युवा क्रिकेट खेलना चाहेंगे तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलेंगे। कमजोर तबके के कई खिलाड़ी, खासकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कितने सक्रिय हैं।"