नई पारी शुरु करने की तैयारी में एमएस धोनी, डे-नाइट टेस्ट में कर सकते हैं कमेंट्री
क्या है खबर?
2019 विश्व कप के बाद से क्रिकेट जगत में एमएस धोनी के रिटायरमेंट की चर्चाएं होती रहती है।
हाल ही में धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में ड्रेसिंग रूम में नज़र आए थे, लेकिन उनके फैंस बेसब्री से क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस बीच धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में धोनी कमेंट्री करते नज़र आ सकते हैं।
रिपोर्ट्स
कमेंटेटर की नई भूमिका में नज़र आ सकते हैं धोनी
गौरतलब है कि धोनी ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप में ही खेला था।
न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से मांग की है कि एमएस धोनी को कोलकाता में होने वाले भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में कमेंनटेटर्स के पैनल में बैठने की इजाज़त दैं।
अगर गांगुली की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो धोनी कमेंटेटर की नई भूमिका में नज़र आ सकते हैं।
गेस्ट कमेंटेटर
गेस्ट कमेंटेटर के रूप में दिख सकते हैं कई पूर्व भारतीय कप्तान
न्यूज एजेंसी IANS ने स्टार स्पोर्ट्स के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, "डे-नाइट टेस्ट के पहले और दूसरे दिन हमने भारतीय टीम के पूर्व कप्तानों को बुलाने का फैसला किया है। हमारी योजना है कि मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के साथ पूर्व कैप्टन्स राष्ट्र गान के वक्त मैदान पर रहे।"
एजेंसी ने आगे लिखा, "साथ ही सभी कप्तान बतौर गेस्ट कमेंटेटर पूरे दिने में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के अपने बेहतरीन पलों को दर्शकों से साझा करेंगे।"
डे-नाइट टेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा भारत
बता दें कि भारत अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। बांग्लादेश का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
इसके साथ ही ICC चैंपियन ट्रॉफी का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि वो इस टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि धोनी इस टेस्ट में कमेंट्री बॉक्स में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बेस्ट पलों को साझा करेंगे।
डे-नाइट टेस्ट
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र लाइव दिखाने की योजना बना रहा है स्टार स्पोर्ट्स
रिपोर्ट के अनुसार, योजना में आगे लिखा गया है कि टेस्ट के तीसरे दिन, दोपहर के भोजन में, ईडन गार्डन में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाया जाएगा।
इसके साथ ही ईडन गार्डन में 2001 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का टेस्ट मैच बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा।
स्टार स्पोर्ट्स डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम का अभ्यास सत्र लाइव दिखाने की भी योजना बना रहा है। अभ्यास सत्र दर्शकों की फ्री एंट्री भी होगी।