विश्व कप में 100 मुकाबले खेलने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, जानिए अन्य का हाल
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। यह कंगारू टीम का विश्व कप में 100वां मुकाबला है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप में 100 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा मैच (992) खेलने वाली और 600 वनडे जीतने वाली इकलौती टीम है।
भारत ने विश्व कप में खेले 89 मैच
विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली अन्य टीमों की बात करें तो इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (95) है। तीसरे पर भारत (89), चौथे पर इंग्लैंड (88), 5वें पर पाकिस्तान (85) और श्रीलंका (85) और छठे पर वेस्टइंडीज (80) है। विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक खेले 89 मुकाबलों में से 58 में जीत दर्ज की। इसके अलावा 29 में उन्हें हार मिली और 1-1 मैच टाई तथा बेनतीजा रहा है।
भारतीय टीम ने खेले सर्वाधिक वनडे
भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। टीम ने 1046 वनडे में 552 मैच जीते, 441 हारे, 9 टाई और 44 बेनतीजा रहे हैं। कंगारू टीम ने 992 में 600 मैच जीते, 348 हारे, 9 टाई और 34 का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान (967), चौथे पर श्रीलंका (905) और 5वें पर वेस्टइंडीज (867), छठे पर न्यूजीलैंड (817), 7वें पर इंग्लैंड (790), 8वें पर दक्षिण अफ्रीका (665) है।