एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे जीतने वाला देश है भारत, जानिए अन्य का हाल
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। भारत किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाला देश है। भारत ने श्रीलंका को 96 वनडे में हराया है। भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच अब तक 166 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत को 57 में हार भी मिली है। साथ ही 1 मैच टाई और 11 बेनतीजा भी रहे हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे जीतने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 95 वनडे में मात दी है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 92 वनडे में, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 87 वनडे में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 82 वनडे में, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 76 वनडे में और पाकिस्तान ने भारत को 73 वनडे में हराया है।
भारत ने अब तक खेले हैं 1,036 वनडे
भारतीय टीम ने अब तक 1,036 वनडे खेले हैं। इसमें से टीम को 543 में जीत और 439 में हार मिली। 9 मैच टाई और 44 बेनतीजा रहे हैं। भारत दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम है। सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 980 वनडे में से 596 में जीत दर्ज की है और 341 में उसे हार मिली है। साथ ही 9 मैच टाई और 34 बेनतीजा रहे हैं।