वनडे क्रिकेट: भारतीय क्रिकेट टीम ने इन देशों के खिलाफ जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली गई वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम 1 जीत दर्ज कर लेती तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड आ सकता था। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बनती, जिसने किसी 1 टीम के खिलाफ 100 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, वह सीरीज में 1 भी मुकाबला नहीं जीत पाई। आइए उन शीर्ष टीमों पर नजर डालते हैं, जिसके खिलाफ वनडे में भारत ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
श्रीलंका
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ साल 1979 में पहला वनडे मुकाबला खेला था। अब तक दोनों टीमों के बीच 171 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को इस दौरान 99 मैच में जीत और 59 मुकाबलों में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 11 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत (93) दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर है।
वेस्टइंडीज
इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम है। भारत ने उनके खिलाफ पहला मुकाबला साल 1979 में खेला था। आखिरी बार वह इस टीम के खिलाफ 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच 142 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 72 मैच में जीत मिली है। 64 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इंग्लैंड
भारतीय टीम ने वनडे में तीसरी सबसे ज्यादा जीत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दर्ज की है। दोनों के बीच पहला मुकाबला साल 1974 में खेला गया था। आखिरी बार ये 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। अब तक खेले गए 107 मुकाबलों में भारत को 58 मैच में जीत मिली है। 44 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच टाई रहे हैं और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से 57-57 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमें संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने 151 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 84 मुकाबलों में हार और 57 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 135 वनडे मुकाबले खेले हैं। 57 मैच में उसे जीत और 73 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।