टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन भारतीय गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा वाइड गेंद, शीर्ष पर भुवनेश्वर
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर भुवनेश्वर कुमार (76) हैं। दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या (62), तीसरे पर रविचंद्रन अश्विन (54), चौथे पर युजवेंद्र चहल (50), 5वें जसप्रीत बुमराह (30), छठे पर रविंद्र जडेजा (28), 7वें अर्शदीप सिंह (24) और 8वें पर शार्दुल ठाकुर (22) हैं।
भुवनेश्वर ने टी-20 में लिए हैं 90 विकेट
भुवनेश्वर ने 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं। हार्दिक ने अपने करियर में 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 77 पारियों में उन्होंने 26.44 की औसत और 8.12 की इकॉनमी से 70 विकेट झटके हैं। अश्विन ने 65 टी-20 में 72 विकेट, चहल ने 76 टी-20 में 93 विकेट, बुमराह ने 60 टी-20 में 70 विकेट और जडेजा ने 64 टी-20 में 51 विकेट चटकाए हैं।