एशिया कप फाइनल: वनडे के पहले 10 ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने सिराज
क्या है खबर?
बारिश थमने के बाद शुरू हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से तूफान ला दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने में सिराज ने अहम भूमिका निभाई।
पहले 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 31 रन था। इन 6 में से 5 विकेट सिराज के थे।
प्रदर्शन
10 ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
सिराज 2002 के बाद से वनडे के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इस सूची में दूसरे नबंर पर जवागल श्रीनाथ, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और सिराज हैं। श्रीनाथ ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।
इसके अलावा भुवनेश्वर ने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में, बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में और सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल 4-4 विकेट लिए थे।
प्रदर्शन
5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट लिए। उन्होंने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (0) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बार अगले 6 विकेट सिराज की झोली में गए। उन्होंने पथुम निसांका (2), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असलांका (0), धनंजय डी सिल्वा (4), कप्तान दासुन शनाका (0) और कुसल मेंडिस (17) को पवेलियन भेजा।
आखिरी में हार्दिक ने डुनिथ वेललेज (8), प्रमोद मदुशन (1) और मथीशा पथिराना (0) का विकेट अपने नाम किया।