महिला टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों पर एक नजर
महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक चलेगा। इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है। UAE की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाज भी वहां असरदार साबित होते हैं। इस बीच आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने महिला टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
शबमन इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेदबाज शबमन इस्माइल टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2010 में अपना पहला मुकाबला खेला था। अब तक उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं और 15.25 की औसत और 5.83 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा है। इस्माइल ने टी-20 विश्व कप में 8 मेडन ओवर भी डाले हैं।
आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। 2010 के टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला खेला था। श्रुबसोल ने 27 मुकाबलों में 12.48 की शानदार औसत से 41 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/6 का रहा है। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में 6 मेडन ओवर डाले हैं।
मेगन स्कट और एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेगन स्कट टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पहला मुकाबला 2016 में खेला था। 24 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 12.27 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6 की है। स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने भी 42 मैच में 17.67 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी 5.79 की रही है।
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की स्टेफनी टेलर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 31 मैच की 27 पारियों में 15.51 की उम्दा औसत के साथ 33 विकेट लेने में कामयाब रही हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है। उन्होंने 5.95 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। टेलर ने अपना पहला टी-20 विश्व कप मैच साल 2009 में खेला था। आखिरी बार वह 2023 में खेलते हुए नजर आईं थी।