
टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज
क्या है खबर?
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज ने अब तक हुए सभी 7 संस्करण में हिस्सा लिया है और 2 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है।
अब पॉवेल की कप्तानी में टीम अच्छा करना चाहेगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
ड्वेन ब्रावो
पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था।
इस खिलाड़ी ने 34 मैच की 27 पारियों में 28.96 की औसत और 8.81 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट झटके थे। उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/38 का रहा था।
ब्रावो ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के विश्व कप में खेला था।
#2
सैमुअल बद्री
वेस्टइंडीज के पूर्व लेग स्पिनर सैमुअल बद्री इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पहला विश्व कप मुकाबला साल 2012 में खेला था।
इस खिलाड़ी ने 15 मैच की 15 पारियों में 13.58 की औसत और 5.52 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा था।
बद्री अपना आखिरी टी-20 विश्व कप मुकाबला साल 2016 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 2 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे।
#3
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल 2024 के टी-20 विश्व कप में भी अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था।
इस खिलाड़ी ने 22 मैच की 18 पारियों में 25.33 की औसत और 8.68 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/10 का रहा है।
रसेल टी-20 क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
#4
रवि रामपॉल
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज रवि रामपॉल टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 26.05 की औसत और 8.71 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा था।
वह आखिरी बार 2021 के टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे।