दुनिया का एकमात्र गेंदबाज जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में झटके हैं 4,000 विकेट, जानिए आंकड़े
क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन के बराबर है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं में से एक है। दुनिया में सिर्फ 1 ही गेंदबाज है, जिसने प्रथम श्रेणी में 4,000 से ज्यादा विकेट झटके हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज विल्फ्रेड रोड्स हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट विल्फ्रेड के नाम है। उन्होंने 4,204 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही टिच फ्रीमैन हैं। उन्होंने 592 मुकाबलों में 3,776 विकेट अपने नाम किए थे। तीसरे स्थान पर चार्ली पार्कर हैं। इस खिलाड़ी ने 635 मुकाबलों में 3,278 विकेट झटके थे। यह खिलाड़ी भी इंग्लैंड का रहने वाला था। इन खिलाड़ियों के अलावा सिर्फ जैक हर्न ने प्रथम श्रेणी में (3,061) 3,000 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है रोड्स का प्रथम श्रेणी करियर?
रोड्स ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 1898 में खेला था। उन्होंने 1,110 मुकाबले खेले थे। इस दौरान 16.72 की औसत से 4,204 विकेट लिए थे। उन्होंने 287 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/24 का रहा था। दोनों पारियों को मिलाकर रोड्स ने 68 बार 10 विकेट हॉल लिया था। इस खिलाड़ी ने 1,110 मैच में 30.81 की औसत से 39,969 रन भी बनाए थे। उन्होंने 58 शतक और 197 अर्धशतक जड़े थे।
इंग्लैंड के लिए कैसा रहा है रोड्स का प्रदर्शन?
रोड्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 1899 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 58 टेस्ट में 30.19 की औसत से 2,325 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा था। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 26.96 की औसत से 127 विकेट झटके थे। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/68 का रहा था।
पहले सीजन में ही छा गए थे रोड्स
रोड्स का करियर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एमसीसी के खिलाफ शुरू हुआ था। उन्होंने तब यॉर्कशायर के लिए पहली बार गेंदबाजी की थी। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 63 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सीजन के अंत तक उन्होंने 154 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उन्होंने पहले ही सीजन में इंग्लैंड के सबसे महान धीमी गति के बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में खुद को स्थापित कर लिया था।