इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बीच आइए जानते हैं कि एजबेस्टन के मैदान पर किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
जेम्स एंडरसन
एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने यहां पहला मुकाबला साल 2003 में खेला था। आखिरी बार वह साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। एंडरसन ने 14 टेस्ट की 27 पारियों में 24.28 की औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी औसत 24.28 की रही है। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 का है।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के एक और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2009 में इस मैदान पर पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह साल 2023 में यहां खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 11 मैच की 22 पारियों में 23.81 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/86 का रहा है।
फ्रेड ट्रूमैन
इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन हैं। उन्होंने इस मैदान पर साल 1957 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 1965 में यहां खेलते हुए नजर आए थे। 7 मैच की 13 पारियों में उन्होंने 20.46 की औसत से 39 विकेट झटके थे। उन्होने 3 बार 5 विकेट हॉल लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/44 का रहा था। वह दोनों पारियों को मिलाकर 1 मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं।
इयान बॉथम
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 9 मैच की 15 पारियों में 37.48 की औसत से 29 विकेट झटके थे। उन्होंने इस मैदान पर 2 बार 5 विकेट हॉल लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/11 का रहा था। उन्होंने यहां पहला मुकाबला साल 1978 में खेला था। आखिरी बार यह खिलाड़ी साल 1992 में यहां खेलते हुए नजर आया था।