
एशिया कप: वनडे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान में उद्धाटन मैच खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप इस बार एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले सक्रिय गेंदबाज भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं।
आंकड़े
जडेजा और शाकिब ने लिए 19-19 विकेट
जडेजा और शाकिब अल हसन एशिया कप के वनडे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सक्रिय गेंदबाज हैं। दोनों ने 19-19 विकेट लिए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (14), तीसरे पर कुलदीप यादव (10) और महमूदुल्लाह (10) हैं।
जडेजा ने एशिया कप के 14 और शाकिब ने 13 मैच में 19-19 विकेट लिए। अश्विन ने 7 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए हैं।
हालांकि, अश्विन एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
आंकड़े
मुरलीधरन ने लिए सर्वाधिक विकेट
एशिया कप के वनडे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। श्रीलंकाई दिग्गज ने 24 मुकाबलों में 30 विकेट अपने नाम किए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने सिर्फ 14 मैचों में ही 29 विकेट झटके थे।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर अजंता मेंडिस (26), चौथे पर सईद अजमल (25), 5वें पर चामिंडा वास (23) और छटे पर संयुक्त रूप से इरफान पठान (22), सनथ जयसूर्या (22), अब्दुर रज्जाक (22) हैं।