Page Loader
एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 
सक्रिय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है (तस्वीर: एक्स/ @BCCI)

एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 

Sep 16, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाना है। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। भारत ने 7 बार और श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि अब तक खेले गए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में किन गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

#1

लसिथ मलिंगा 

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एशिया कप वनडे फॉर्मेट के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मुकाबलों में 16.14 की शानदार औसत के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/56 का रहा है। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5.65 की इकॉनमी रेट से फाइनल मुकाबलों में गेंदबाजी की है। मलिंगा आखिरी बार साल 2014 का एशिया कप फाइनल खेले थे।

#2

अजंता मेंडिस 

अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से एक समय तहलका मचाने वाले अजंता मेंडिस ने एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में 6 विकेट झटके हैं। ये सभी विकेट उन्होंने 1 ही मैच में लिए थे। साल 2008 में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन के साथ सिर्फ 13 रन खर्च किए थे। मेंडिस ने उस टूर्नामेंट में 17 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

#3

चमिंडा वास

श्रीलंका के एक और पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास का एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 5 मुकाबलों में 35.38 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2/32 विकेट की रही है। उन्होंने पहला एशिया कप फाइनल साल 1995 में खेला था। आखिरी बार इस दिग्गज गेंदबाज ने साल 2008 का एशिया कप फाइनल खेला था।

#4

तीन गेंदबाजों ने झटके 5 विकेट

एशिया के फाइनल मुकाबलों में 3 गेंदबाजों ने 5 विकेट झटके हैं। कपिल देव ने 2 मैच में 12.20 की शानदार औसत के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 विकेट का रहा है। आशीष नेहरा ने भी 2 फाइनल खेले हैं और 12.40 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने भी 2 मैच में 13.20 की औसत से 5 विकेट झटके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सक्रिय खिलाड़ियों में एशिया कप के फाइनल मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन कुलदीप यादव का रहा है। इस खिलाड़ी ने साल 2018 का फाइनल खेला था और बांग्लादेश के खिलाफ 45 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 की रही थी।