टेस्ट क्रिकेट: नाथन लियोन ने साल 2023 में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
साल 2023 के सभी टेस्ट मैच खत्म हो गए हैं। अब अगला टेस्ट साल 2024 में खेला जाएगा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कमाल की गेंदबाजी की है। वह साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
लियोन लगातार कंगारू टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उनके कमाल के प्रदर्शन के कारण टीम को जीत भी मिलती रही है।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
साल 2023 में ऐसे हैं लियोन के आंकड़े
साल 2023 में लियोन ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 24.95 की औसत से 47 विकेट झटके हैं।
उन्होंने इस साल 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/64 का रहा है।
लियोन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस ने लिए हैं। उन्होंने 11 मैच में 27.50 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/91 का रहा है।
विकेट
पिछले साल भी लियोन ने झटके थे 47 विकेट
पहली बार ऐसा नहीं है जब लियोन का प्रदर्शन इतना कमाल का रहा है। उन्होंने पिछले साल भी 11 मैच में 29.06 की औसत से 47 विकेट झटके थे।
उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/128 का रहा था। लियोन ने 1 कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट साल 2017 में लिए थे।
उन्होंने उस साल 11 टेस्ट मैच खेले थे और 23.55 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए थे।
उपलब्धि
लियोन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
लियोन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे कर लिए। शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद वह यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
वह विश्व क्रिकेट के 8वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 500 विकेट अपने नाम किए हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), और कर्टनी वॉल्श (519) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
करियर
ऐसा रहा है लियोन का टेस्ट करियर
36 साल के लियोन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं और 30.92 की औसत से 505 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उन्होंने टेस्ट में 23 बार 4 विकेट हॉल और 23 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है। वह टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 4 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं।