
दुनिया के इन 5 गेंदबाजों के नाम रहा साल 2023, वनडे क्रिकेट में लिए सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
साल 2023 में अब कोई भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जाना है। इस साल वनडे क्रिकेट में कई कमाल के गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं।
खासकर भारतीय गेंदबाजों का तो अलग ही दबदबा रहा है। वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की भी गेंदबाजी टूर्नामेंट में कमाल की रही थी।
ऐसे में आइए दुनिया के उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
#1
कुलदीप यादव
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस साल 30 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी औसत 20.48 की रही है।
उन्होंने साल 2023 में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 विकेट का रहा है। उन्होंने इस साल सिर्फ 4.61 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
#2
मोहम्मद सिराज
साल 2023 में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने इस साल 25 वनडे मुकाबले खेले हैं और 20.68 की उम्दा औसत के साथ 44 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने साल 2023 में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं। सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 विकेट का रहा है। उन्होंने इस साल सिर्फ 5.28 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
#3
मोहम्मद शमी
साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर भी भारतीय गेंदबाज है।
मोहम्मद शमी ने इस साल 19 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 19 पारियों में 16.46 की उम्दा औसत के साथ 43 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.32 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 विकेट का रहा है।
#4
संदीप लामिछाने
नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने इस साल 21 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 22.04 की औसत से 43 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.85 की रही है।
उन्होंने साल 2023 में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 विकेट का रहा है।
#5
शाहीन अफरीदी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाए गए शाहीन अफरीदी साल 2023 में वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं।
उन्होंने इस साल 21 मैच खेले हैं और इस दौरान 24.04 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.59 की रही है।
उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। शाहीन का इस साल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/54 विकेट का रहा है।