भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के 5 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में जानिए
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। 2 मैचों की इस आगामी टेस्ट सीरीज का आयोजन वेस्टइंडीज की धरती पर होगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से संघर्ष चला आ रहा है। इस बार भी गेंद और बल्ले के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिल सकता है। आइए भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के 5 सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
मैल्कम मार्शल (76 विकेट)
वेस्टइंडीज के दिवंगत तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके भारत के खिलाफ यादगार प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है। दाएं हाथ के गेंदबाज मार्शल ने 17 टेस्ट मैचों में 21.98 की औसत और 2.85 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 6 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए थे।
एंडी रॉबर्ट्स (67 विकेट)
अपनी सटीक लाइन लैंग्थ के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले कैरेबियन गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 21.70 की औसत और 2.87 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट हासिल किए थे। रॉबर्ट्स ने भारतीय टीम के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 7 विकेट लेना रहा।
वेस हॉल (65 विकेट)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस हॉल ने 1958 से 1969 तक विश्व क्रिकेट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 18.78 की औसत और 2.64 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लेने में सफलता पाई थी। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
कर्टनी वॉल्श (65 विकेट)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श की गिनती टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में होती है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 15 मैचों में 20.23 की औसत और 2.52 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट अपनी झोली में डाले थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लिए थे। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/62 का रहा था।
लांस गिब्स (63 विकेट)
वेस्टइंडीज के पूर्व महान स्पिनर लांस गिब्स ने भी भारत के खिलाफ अपनी काबिलियत का भरपूर प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 23.28 की औसत और 1.83 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट हासिल किए थे। गिब्स ने भारत के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई थी। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 8 विकेट लेना रहा था।