Page Loader
रविंद्र जडेजा हैं इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानिए आंकड़े
रविंद्र जडेजा ने इस साल लिए 66 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रविंद्र जडेजा हैं इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानिए आंकड़े

Dec 30, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

साल 2023 अब कुछ ही घंटों का मेहमान बचा है। जल्द ही 2024 दस्तक देने वाला है। इस साल क्रिकेट में विश्व कप समेत कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिले। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए यह साल काफी अच्छा गुजरा। उन्होंने 2023 में खेले 35 अंतरराष्ट्रीय मैच की 39 पारियों में 66 विकेट चटकाए। वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। आइए अन्य गेंदबाजों के आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

कुलदीप ने लिए 63 विकेट

इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने 39 मैच की 38 पारियों में 63 सफलताएं प्राप्त कीं। साथ ही मोहम्मद सिराज ने इस साल 37 पारियों में 60 शिकार किए। सूची में चौथे पर मोहम्मद शमी (56), 5वें पर रविचंद्रन अश्विन (46), छठे पर संयुक्त रूप से अर्शदीप सिंह (36) और जसप्रीत बुमराह (36) हैं।

प्रदर्शन

इस साल जडेजा के आंकड़े

जडेजा ने इस साल खेले 7 टेस्ट मुकाबलों में 19.39 की औसत से 33 विकेट झटके। 7/42 पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इसके अलावा उन्होंने 281 रन भी बनाए। भारतीय ऑलराउंडर ने 2023 में खेले 26 वनडे में 28.19 की औसत से 31 विकेट हासिल किए। साथ ही उन्होंने बल्ले से 309 रन भी बनाए। इसके अलावा जडेजा ने इस साल 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 2 सफलताएं प्राप्त कीं और 23 रन बनाए।