Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में लुटाए 22 रन, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में लुटाए थे 22 रन (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

आयरलैंड बनाम भारत: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में लुटाए 22 रन, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Aug 19, 2023
10:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने अपने पहले 3 ओवर में 13 रन देकर किफायती गेंदबाजी की थी और 20वें ओवर में उन्होंने 22 रन लुटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया है। वह टी-20 के एक ओवर में दूसरे सर्वधिक बार 20 और इससे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

अक्षर पटेल सूची में शीर्ष पर

टी-20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 या इससे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल (5 बार) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर अर्शदीप के अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार (3-3 बार) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या और आवेश खान हैं। इन गेंदबाजों ने 2-2 बार 20 या इससे ज्यादा रन खर्च किए।

प्रदर्शन

अर्शदीप ने टी-20 में लिए हैं 49 विकेट

अर्शदीप ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 19वें और 20वें ओवर में अब तक 12.73 की इकॉनमी से 244 रन लुटाए हैं। अंतिम 2 ओवर में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजों ने उनकी जोरदार पिटाई करते हुए 15 छक्के जड़े हैं। अंतिम 2 ओवरों में वह 11 विकेट ही ले पाए हैं। अर्शदीप ने 32 टी-20 अंतरराष्टीय में 49 विकेट चटकाए हैं। वह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने से सिर्फ एक शिकार दूर हैं।