
टेस्ट में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है।
चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ (6) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया था।
टेस्ट में ब्रॉड स्मिथ को 10 बार आउट कर चुके हैं। वह टेस्ट में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
जडेजा ने स्मिथ को 8 बार किया आउट
टेस्ट में स्मिथ को जेम्स एंडरसन, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 8-8 बार आउट किया है, वहीं यासिर शाह ने 7 बार उन्हें पवेलियन भेजा।
स्मिथ टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने 98 टेस्ट की 173 पारियों में 8,969 रन बनाए हैं।
वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कंगारू बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 31 शतक लगाए हैं। इस सूची में टॉप पर रिकी पोंटिंग (41) हैं।