स्टुअर्ट ब्रॉड सर्वाधिक बार किसी बल्लेबाज को आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बने, वार्नर बने शिकार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। इंग्लैंड पहली पारी में 237 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। ब्रॉड ने टेस्ट में 17वीं बार वार्नर को अपना शिकार बनाया। वह सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
मैक्ग्राथ ने एथर्टन को 19 बार किया था आउट
सर्वाधिक बार किसी बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है। उन्होंने माइकल एथर्टन को 19 बार आउट किया था। सूची में दूसरे नंबर पर एलेक बेडसर हैं, जिन्होंने आर्थर मॉरिस को 18 बार पवेलियन भेजा था। अब ब्रॉड तीसरे नंबर पर आ गए हैं। कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श भी तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने 17-17 बार माइकल एथर्टन का विकेट चटकाया था। वहीं मैल्कम मार्शल ने ग्राहम गूच को 16 बार आउट किया था।