ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: नाथन लियोन ने तोड़ा ग्लेन मैकग्राथ का यह रिकॉर्ड, हासिल की खास उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही कंगारू गेंदबाज नाथन लियोन ने खास उपलब्धि हासिल की। लियोन ने ग्लेन मैकग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट (125) खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
पोटिंग-वॉ ने खेले 168 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स की सूची में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में 168-168 मैच खेले। सूची में दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर (156), तीसरे पर शेन वॉर्न (145) और चौथे पर मार्क वॉ (128) हैं। छठे पर मैकग्राथ (124), 7वें पर इयान हीली (119), 8वें पर माइकर क्लार्क (115), 9वें पर डेविड वार्नर (112) और 10वें पर डेविड बून (107) हैं।
टेस्ट में 500 ज्यादा विकेट ले चुके हैं लियोन
36 साल के लियोन ने अपना पहला टेस्ट मैच 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं और 30.92 की औसत से 505 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट में 23 बार 4 विकेट हॉल और इतनी ही बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है। वह टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 4 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं।