विदेशी धरती पर भारत ने वेस्टइंडीज को हराए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, जानिए आंकड़े
डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पारी और 141 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 99 टेस्ट में भारत ने 23 जीते हैं, 30 हारे हैं और 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। विदेशी जमीं पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं, 16 हारे हैं और 26 ड्रॉ रहे हैं।
20 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
विदेशी धरती पर भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट में सबसे ज्यादा (10) बार हराया है। इसके अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को 9-9 बार मात दी है। विदेशी जमीं पर भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 टेस्ट, न्यूजीलैंड को 5 टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट मैच हराए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।