
इस साल टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से खेला जाएगा।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह पहले 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 75 की औसत से 300 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
प्रदर्शन
ख्वाजा ने इस साल बनाए हैं 841 रन
ख्वाजा ने इस साल टेस्ट की 14 पारियों में 841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 636 रन बनाए हैं, वहीं तीसरे पर स्टीव स्मिथ और चौथे पर जो रूट हैं।
स्मिथ ने 14 पारियों में 570 रन और रूट ने 9 पारियों में 567 रन बनाए हैं, वहीं पांचवें पायदान पर केन विलियमसन (9 पारियों में 556 रन) हैं।