Page Loader
रविचंद्रन अश्विन है वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले मौजूदा भारतीय
अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

रविचंद्रन अश्विन है वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले मौजूदा भारतीय

Jul 12, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच कुछ ही देर में पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा। सभी की नजर युवा यशस्वी जायसवाल पर होगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर 2-2 शतक के साथ विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा हैं।

आंकड़े

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में लगाया था आखिरी टेस्ट शतक

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1 शतक लगाया है। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 552 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 नवंबर, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन, 6 नवंबर, 2013 को 124 रन, 21 जुलाई, 2016 को 113 रन और 9 अगस्त, 2016 को 118 रन बनाए थे। दूसरी ओर विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मैच में 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन है।