टी-20 अंतरराष्ट्रीय: सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों का काफी महत्व होता है। ये खिलाड़ी पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं। उनके ऊपर बेहतर शुरुआत की जिम्मेदारी होती है। दुनिया के अगर सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो उनमें रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। उन्होंने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। इस खिलाड़ी ने 125 मैच की 124 पारियों में 32.60 की औसत और 143.02 की स्ट्राइक रेट से 3,750 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी ने 5 शतक और 27 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* रन रहा। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।
पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 141 मुकाबले खेले हैं। इसकी 140 पारियों में 27.31 की औसत और 136.06 की स्ट्राइक रेट से 3,524 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 115* रन का रहा है।
मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2009 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने 103 मैचों की 102 पारियों में 139.83 की स्ट्राइक रेट से 3,107 रन बनाए हैं। उनकी औसत 32.68 की रही है। उनके बल्ले से 2 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है।
डेविड वार्नर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 103 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 142.15 की स्ट्राइक रेट और 34.16 की औसत से 3,109 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 27 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा था। वार्नर ने अपना पहला मुकाबला साल 2009 और आखिरी मैच साल 2024 में खेला था।