LOADING...
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने वाले गेंदबाज, जानिए शीर्ष पर कौन
मुथैया मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने वाले गेंदबाज, जानिए शीर्ष पर कौन

Sep 16, 2025
02:45 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज को स्टंप आउट करना एक बड़ी चुनौती होती है, जिसमें गेंदबाज और विकेटकीपर का समन्वय बेहद अहम होता है। ऐसे ही गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। ये खिलाड़ी अपनी तेजी, सटीक गेंदबाजी और विकेटकीपर के साथ उत्कृष्ट तालमेल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट करने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

मुथैया मुरलीधरन (104 बार) 

इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया था। वह दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा बार बल्लेबाजों को इस ढ़ंग से आउट किया है। मुरलीधरन ने 495 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे और 22.86 की औसत से 1,347 विकट लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/51 का रहा था।

#2

शेन वॉर्न (86 बार) 

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 86 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट कराया था। साल 1992 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले वॉर्न ने 339 मुकाबले खेले थे और इस दौरान 25.51 की औसत से 1,001 विकेट लेने में सफल रहे थे। वॉर्न ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2007 में खेला था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का रहा था।

#3

हरभजन सिंह और शाकिब अल हसन (54-54 बार) 

इस सूची में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट कराया था। शाकिब ने 447 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 712 विकेट लेने में सफल रहे। हरभजन ने भारतीय टीम के लिए 367 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे और 711 विकेट लेने में सफल रहे थे।

#4

सईद अजमल (52 बार) 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2008 में खेला था। आखिरी बार वह 2015 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 212 मुकाबले खेले थे और 52 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट कराया था। अजमल अपने अंतरराष्ट्र्रीय करियर में 447 विकेट लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/55 का रहा था।