LOADING...
इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इन मेहमान टीमों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इन मेहमान टीमों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

Aug 01, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट पर 204 रन का स्कोर बना लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली मेहमान टीम बन गई है। उसने दक्षिण अफ्रीका टीम को पीछे छोड़ दिया है। आइए सर्वाधिक रन बनाने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।

#1

भारतीय क्रिकेट टीम - (3,198*, 2025) 

भारतीय टीम टीम सूची में पहले पायदान पर है। उसके पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3,198 रन हो गए हैं और अभी पारी बाकी है। भारत को दूसरी पारी खेलने का और मौका मिलेगा। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट में 471 और 364, एजबेस्टन टेस्ट में 587 और 427/6, लॉर्ड्स टेस्ट में 387 और 170 और मेनचेस्ट में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 358 और 425/4 के स्कोर खड़े किए थे।

#2

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम - (3,088, 2003)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर है। उसने 2003 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 3,088 रन बनाए थे। उस दौरान प्रोटियाज टीम ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में 594/5 और 134/4 के स्कोर खड़े किए थे। इसी तरह लॉर्ड्स टेस्ट में 682/6, नॉटिंघम टेस्ट में 362 और 131, लीड्स टेस्ट में 342 और 365 और द ओवल टेस्ट में 484 और 229 रन बनाए थे। यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

#3

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम - (3,041, 1976) 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है। उसने साल 1976 में इंग्लैंड में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3,041 रन बनाए थे। कैरेबियन टीम ने नॉटिंघम में पहले टेस्ट में 494 और 176/5 के स्कोर खड़े किए थे। इसी तरह लॉर्ड्स टेस्ट में 182 और 241, मैनचेस्टर टेस्ट में 211 और 411/5, लीड्स टेस्ट में 450 और 196 और द ओवल टेस्ट में 687/8 और 182/0 रन बनाए थे। यह सीरीज वेस्टइंडीज ने 3-0 से जीती थी।

#4

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम - (3,014, 1934) 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर है। उसने साल 1934 में इंग्लैंड में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 3,014 रन बनाए थे। उस दौरान कंगारू टीम ने नॉटिंघम टेस्ट में 374 और 273 के स्कोर खड़े किए थे। इसी तरह लॉर्ड्स टेस्ट में 284 और 118, मैनचेस्टर टेस्ट में 491 और 66/1, लीड्स टेस्ट में 584 और द ओवल टेस्ट में 701 और 327 रन बनाए थे। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी।