
एशिया कप में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट, सर्वाधिक शतक और अन्य अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है, जिसके पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
वहीं इतिहास की सबसे सफल टीम भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार गत विजेता के तौर पर टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेगी।
इस बीच एशिया कप में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य अहम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
जयसूर्या ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
एशिया कप में सर्वाधिक रन पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने बनाए हैं। उन्होंने 25 मैचों में 53.04 की औसत से 1,220 रन बनाए हैं।
वहीं कुमार संगकारा (1,075), सचिन तेंदुलकर (975) और शोएब मलिक (907) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।
भारत के सक्रिय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 42.04 की औसत से 883 रन बनाए हैं।
रोहित के बाद कोहली हैं, जिन्होंने 63.83 की औसत से 766 रन बना लिए हैं।
जानकारी
जयसूर्या ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
एशिया कप में सर्वाधिक शतक भी जयसूर्या (6) ने ही लगाए हैं। वहीं सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड फिलहाल संगकारा (8) के नाम दर्ज है। इस टूर्नामेंट में 20 से अधिक छक्के सिर्फ शाहिद अफरीदी (26), जयसूर्या (23) और रोहित (21) ने लगाए हैं।
गेंदबाजी
मलिंगा ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। मलिंगा ने 15 मैचों में 18.84 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
मलिंगा के बाद इस सूची में मुथैया मुरलीधरन (30), अजंता मेंडिस (26) और सईद अजमल (25) अन्य नाम हैं।
भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट इरफान पठान (22) और रविंद्र जडेजा (22) ने लिए हैं।
जडेजा आगामी संस्करण में इरफान को पीछे छोड़ देंगे
जानकारी
टूर्नामेंट में एक मैच में छह विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं मेंडिस
अजंता मेंडिस ने 2008 के एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 13 रन देकर छह विकेट लिए थे और अपनी टीम को खिताब जिताया था। यह टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
टीम स्कोर
सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर
वनडे प्रारूप में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में 385/7 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है। बंगलदेश 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 87 रनों पर सिमट गई थी।
टी-20 प्रारूप में सर्वोच्च टीम स्कोर भारत (166/6 बनाम बांग्लादेश, 2016) ने बनाया है जबकि सबसे कम स्कोर UAE (81/9 बनाम भारत) ने दर्ज किया है।
रिकॉर्ड्स
एशिया कप के अन्य अहम रिकॉर्ड्स
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी में कोहली ने 22 चौके और एक छक्का भी लगाया था।
सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी जयसूर्या ने जीता है। श्रीलंकाई दिग्गज जयसूर्या को पांच बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है।