बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
इस जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से कब्जा जमाया।
सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था। हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम कोई अन्य मुकाबला नहीं जीत सकी।
इस बीच सीरीज में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 56.00 की औसत के साथ 448 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने 10 पारियों में 43.44 की औसत के साथ 391 रन अपने नाम किए।
स्टीव स्मिथ ने 9 पारियों में 34.88 की औसत से 314 रन बनाए।
सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाए।
शतक
इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक शतक
स्मिथ और हेड ने सीरीज में सर्वाधिक 2-2 शतक लगाए। उनके अलावा किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका।
भारत से कोहली, रेड्डी और जायसवाल ने 1-1 शतक लगाए।
मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 3 अर्धशतक लगाए। उनके अलावा राहुल और जायसवाल ने 2-2 अर्धशतक अपने नाम किए।
लाबुशेन सर्वाधिक 3 बार शून्य पर आउट हुए। उनके अलावा जायसवाल और राहुल 2-2 पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए।
उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। वह चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए।
स्कॉट बोलैंड ने 21 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 18 विकेट चटकाए।
5 विकेट हॉल
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक 5 विकेट हॉल
बुमराह ने सर्वाधिक 3 बार 5 विकेट हॉल लिए। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज पारी में 5 विकेट हॉल भी लेने में नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलिया से कमिंस, बोलैंड और पैट कमिंस ने एक-एक बार 5 विकेट हॉल हासिल किए।
इस सीरीज में कमिंस ने सबसे ज्यादा 1,002 गेंदे फेंकी। उनके बाद सिराज ने 943 गेंदे और स्टार्क ने 920 गेंदे की।
बुमराह ने सर्वाधिक 39 ओवर मेडन किया।