चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी।
अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कई दिग्गज बल्लेबाज खेले हैं और इस बार भी बाबर आजम और फखर जमान जैसे स्टार बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे।
साल 2017 की चैंपियन टीम ग्रुप-A में मौजूद है। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#1
मोहम्मद यूसुफ
पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ हैं। उन्होंने साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेला था।
आखिरी बार वह 2009 चैपिंयस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
यूसुफ ने 13 मैच की 12 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 48.40 की औसत से 484 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा था।
#2
शोएब मलिक
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला साल 2002 में खेला था।
आखिरी बार वह 2017 में यह टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने 20 मैच की 18 पारियों में 23.75 की औसत से 380 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकले थे। उनका चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर 128 रन रहा है।
#3
सईद अनवर
सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सईद अनवर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच साल 2000 में खेला था।
आखिरी बार वह 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने 4 मैच की 4 पारियों में 144.50 की धमाकेदार औसत के साथ 289 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। अनवर का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105* रन रहा था।
#4
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेला था।
आखिरी बार वह 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
वह पाकिस्तान के लिए 7 मुकाबले खेले और इसकी 6 पारियों में 53.40 की औसत से 267 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* रन था। सक्रिय बल्लेबाजों में फखर के सबसे ज्यादा रन (252) हैं।