Page Loader
एशिया कप: सचिन तेंदुलकर ने शून्य पर आउट हुए बिना बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 971 रन बनाए हैं (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप: सचिन तेंदुलकर ने शून्य पर आउट हुए बिना बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े

Sep 02, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हो रहा है। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टूर्नामेंट में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक खास रिकॉर्ड है। दरअसल सचिन शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 971 रन बनाए हैं।

आंकड़े

सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक

एशिया कप में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक (907) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर मुश्फिकुर रहीम (744), चौथे पर अर्जुन रणतुंगा (741), 5वें पर अरविंदा डी सिल्वा (645) और छठे पर मार्वन अटापट्टू (642) हैं। सचिन ने एशिया कप के 23 मुकाबलों में 51.10 की औसत और 85.47 की स्ट्राइक रेट से 971 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन

सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है। उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। इस प्रारूप में उन्होंने 96 अर्धशतक और 49 शतक लगाए हैं। साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं।