
इब्राहिम जादरान 23 की उम्र में पहले विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेली। जेराल्ड कोएत्जी ने उनका विकेट चटकाया।
इसके साथ ही जादरान 23 साल की उम्र से पहले विश्व कप संस्करण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
प्रदर्शन
अन्य बल्लेबाजों का हाल
23 साल की उम्र से पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1996 विश्व कप में 523 रन बनाए थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 1992 विश्व कप में 333 रन बनाए थे।
सूची में चौथे पर उपुल थरंगा (298- 2007 में), 5वें पर सचिन (283-1992 में), छठे पर विराट कोहली (282- 2011 में) और 7वें पर रहमानुल्लाह गुरबाज (280- 2023 में) हैं।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जादरान का प्रदर्शन
जादरान ने 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की।
उन्होंने अब तक 28 वनडे में 51.44 की उम्दा औसत के साथ 1,286 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 362 और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 530 रन बनाए हैं।